Jaunpur:आज दिनांक 11 अगस्त 2020 को सौरभ शुक्ला अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 36 अबीरगढ़ टोला में संगठन सृजन अभियान के तहत की संगोष्ठी का आयोजन किया गया जहां वार्ड अध्यक्षों का चुनाव और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का शुरुआत किया गया सौरभ शुक्ला ने बताया कि संगठन की मजबूती के साथ साथ वार्ड स्तर की जो भी समस्याएं हैं पानी, बिजली ,नाली सड़क, इन तमाम मुद्दों को उठाएंगे जनमानस की जो समस्या होगी हम शासन से उसकी लड़ाई लड़कर हल कर आएंगे खास तौर पर विशेष रूप से प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए हमारी मांग है और प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में हम सब को एकजुट होकर 2022 में प्रियंका गांधी जी को बनाना है। कार्यक्रम के आयोजन सैयद हसन मेहंदी ने किया इस अवसर पर उपाध्यक्ष गौरव सिंह सनी, महासचिव राजन तिवारी, अमित श्रीवास्तव, हसीबा खान सुरूर, बिलाल नदीम, आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष मुफ्ती मेहंदी ने किया
Sent from my Samsung Galaxy smartphone.
0 Comments