*वाहन प्रदूषण जांच के लिए महानगरों के तरफ नहीं करना होगा रुख :- अजय सिंह*
*मंत्री प्रतिनिधि ने वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का किया उद्घाटन*
*कस्बा खेतासराय में पहला खुला वाहन प्रदूषण जांच केंद्र*
*खेतासराय(जौनपुर):-* तेज़ी से बढ़ प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए सरकार सख्त हो गई है। जिसके लिए छोटे - बड़े सभी वाहनों को प्रदूषण प्रमाण - पत्र को अन्य जरूरी कागजातों के साथ अनिवार्य हो गया है। वाहन स्वामी को प्रदूषण प्रमाण - पत्र बनवाने के लिए महानगरों की तरफ रुख कर रहे थे। अब उससे निजात मिलेगा। कस्बा का पहला जांच प्रदूषण केंद्र है जहां पर प्रदूषण जांचोपरांत के बाद प्रमाण - पत्र दिया जाएगा। वाहन जांच प्रदूषण प्रमाण - पत्र को बनवाने के लिए स्थानीय कस्बा स्थित खेतासराय - खुटहन मुख्य मार्ग पर स्थित पीएचसी सोंधी के सामने आदर्श इंटरप्राइजेज पर वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का फीता काट कर उद्घाटन करने के दौरान मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के सामने आदर्श इंटरप्राइजेज के प्रो0 विवेक श्रीवास्तव के यहाँ मंगलवार की सुबह शुभारंभ हुआ। इस दौरान विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि वाहनों का प्रदूषण जांच के लिए स्थानीय सहित आस - पास के अन्य वाहन चालकों को प्रमाण - पत्र बनवाने के लिए बड़ी समस्या होती थी। जिसको देखते हुए समस्या ने निजात दिलाने के लिए वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया। अब जो भी वाहन स्वामी वाहन प्रदूषण जांच के लिए महानगरों में जाना पड़ता था अब नहीं जाना होगा। बड़ी आसानी से वाहन प्रदूषण जांच कर प्रदूषण - प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वाहनों से होने वाले प्रदूषण से स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों को क्षति पहुंचती है। ऐसी परिस्थिति में विभाग ने सड़क पर चलने वाले वाहनों की प्रदूषण जांच अनिवार्य कर दी गई है। बिना जांच के चलने वाले वाहनों पर विभाग की ओर से जुर्माना लगाने का प्रावधान है। इसी लिए वाहन प्रदूषण - प्रमाण पत्र अत्य जरूरी है। इस दौरान गोरारी प्रधान आनंद बरनवाल, सभासद मनीष कुमार गुप्ता, अजय यादव, राजेश मिश्रा, संजय गुप्ता, सतीष यादव त्रिदेव, रत्नेश श्रीवास्तव, इंतेखाब अहमद, जहाँगीर आलम, रिषु श्रीवास्तव, अर्पित शर्मा, विकेश, आदर्श श्रीवास्तव व मुकेश उपस्थित रहे।
0 Comments