Recent Tube

header ads

हुसैनी फोरम इंडिया ने जौनपुर मोहर्रम में मस्जिदों , इमामबाड़ों को सेनेटाइज़ कराने का आवाहन किया। Don News Express

हुसैनी फोरम इंडिया ने जौनपुर मोहर्रम में मस्जिदों , इमामबाड़ों को सेनेटाइज़ कराने का आवाहन किया 
जौनपुर
कोरोनावायरस से फैली वैश्विक महामारी  के खात्मे में प्रशासन को  सहयोग देने के अभियान के तहत  मोहर्रम से पूर्व  धार्मिक स्थलों को सेनेटाइज़ करने का कार्यक्रम हुसैनी फोरम इंडिया जौनपुर ने बनाया है ।इसी क्रम में  रोड़वेज़ स्थित मस्जिद और लुक्का शाह की दरगाह को हुसैनी फोरम के संयोजन से समाजसेवी ए .एम . डेज़ी एवम् आसिफ आब्दी ने सेनेटाइज़ कराया । हुसैनी फोरम इंडिया जौनपुर ने आवाहन किया है कि मोहर्रम में पूरी तरह अज़ादार सरकारी गाइड लाइन को फालो करें ।हुसैनी फोरम मोहर्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवम् समाजसेवियों के सहयोग से मस्जिदों , इमामबाड़ों को सेनेटाइज़ कराने की कोशिश करेगी ।

Post a Comment

0 Comments