जलालपुर सिरकोनी क्षेत्र के बहादुरपुर (इजरी) गांव निवासी कान्ता यादव का पुत्र जिलाजीत यादव(25)वर्ष जो आर्मी पद पर श्रीनगर में तैनात था।
जिसके शहीद होने की ख़बर सुनते ही परिवार सहित क्षेत्र में कोहराम मच गया।
जिनका 53 राष्ट्रीय राइफल पुलवामा जम्मू एंड कश्मीर आतंकवादियों से मुठभेड़ करते हुए रात 2 बजे हुए शहिद।
जिलाजीत यादव की भर्ती 2014 में हुई थी।मंगलवार की रात 2 बजे पुलवामा में हुई मुठभेड़ में वह शहीद हो गए। उनके एक साथी को भी गोली लगी है। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को भी मार गिराया गया है। सुबह जवान के शहादत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। जिलाजीत की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी। उन्हें एक वर्ष का बेटा भी है। वहीं, शहीद के पिता का का दो वर्ष पहले निधन हो गया था। शहीद अपने पिता का इकलौता बेटा था।
0 Comments