Recent Tube

header ads

जौनपुर में गैंगेस्टर के आरोपी की संपत्ति कुर्क।Don News Express


गैंगेस्टर के आरोपी की संपत्ति कुर्क 
खेतासराय
मंगलवार की शाम खेतासराय पुलिस में शराब माफिया के खिलाफ कारवाई करते हुए नगर के सोंधी वार्ड निवासी बृज कुमार यादव उर्फ बिरजू यादव द्वारा अवैध कमाई से अर्जित एक खेत जिसका मूल्य करीब 20 लाख व 3हज़ार स्क्वायर फिट मे बना बना दूकान व मकान जिसकी कीमत 60 लाख रुपए लगभग डुग्गी पीट कर कुर्क कर दी गई ।  इसके मौके दो स्कार्पियो वाहन न मिलने से कुर्क नही किया जा सका ।इस मौके एस डी एम शाहगंज राजेश वर्मा सी ओ शाहगंज जितेंद्र दुबे प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव  मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments