जौनपुर के इमामे जुमा मौलाना महफुज़ुल हसन खां साहब किब्ला के नेतृत्व में शिया मुसलमानों का एक प्रतिनिधिमंडल मोहर्रम के सिलसिले में जिलाधिकारी जनाब दिनेश कुमार सिंह से मिला जिसमें शिया इन्टर कॉलेज जौनपुर के पूर्व प्राचार्य एवं हुसैनी फोरम इंडिया के अध्यक्ष जनाब सैय्यद मोहम्मद हसन, सैय्यद इसरार हुसैन एडवोकेट ., जनाब तहसीन शाहिद मुतवल्ली पंजा शरीफ ,जनाब सै शहंशाह हुसैन रिज़वी एडवोकेट अध्यक्ष मरकज़ी मोहर्रम कमेटी जौनपुर , जनाब मेंहदी रज़ा एडवोकेट इत्यादि थे।
0 Comments