पौधारोपण सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा
जौनपुर ब्लॉक रामपुर अंतर्गत ग्राम बल्लीपुर नोनारी में सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वाधान में आम, आंवला, नीम ,तुलसी ,महुआ, बॉस, केला का पौधारोपण किया गया । पौधारोपण करते हुए राकेश उपाध्याय ने कहा कि पेड़- वृक्ष हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं पेड़ न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है वाहनों और औद्योगिक फैक्ट्रियों से बहुत प्रदूषण निकलता है पौधारोपण से ही शुद्ध हवा मिलती है पौधारोपण पर्यावरण को शांत रखते हैं पौधारोपण आसपास के स्थानों में 50% तक एयर कंडीशनर की आवश्यकता को कम करते हैं ।
अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि इससे पौधारोपण पशु पक्षियों को घोंसला आश्रय और मनुष्य को फल भोजन इत्यादि लाभ मिलता है पौधारोपण वायु और जल प्रदूषण नियंत्रित करता है यही सही समय है कि जब हम पेड़ों के महत्व को पहचाने और इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान की जिम्मेदारी निभाए । उक्त अवसर पर बबलू सिंह प्रधान ,विनय कुमार ,विजय कुमार, कृष्ण कुमार गोलू शर्मा , उज्जवल, अंशिका, गुलाब इत्यादि प्रमुख लोगों ने सहभागिता निभाई ।
जौनपुर ब्लॉक रामपुर अंतर्गत ग्राम बल्लीपुर नोनारी में सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वाधान में आम, आंवला, नीम ,तुलसी ,महुआ, बॉस, केला का पौधारोपण किया गया । पौधारोपण करते हुए राकेश उपाध्याय ने कहा कि पेड़- वृक्ष हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं पेड़ न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है वाहनों और औद्योगिक फैक्ट्रियों से बहुत प्रदूषण निकलता है पौधारोपण से ही शुद्ध हवा मिलती है पौधारोपण पर्यावरण को शांत रखते हैं पौधारोपण आसपास के स्थानों में 50% तक एयर कंडीशनर की आवश्यकता को कम करते हैं ।
अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि इससे पौधारोपण पशु पक्षियों को घोंसला आश्रय और मनुष्य को फल भोजन इत्यादि लाभ मिलता है पौधारोपण वायु और जल प्रदूषण नियंत्रित करता है यही सही समय है कि जब हम पेड़ों के महत्व को पहचाने और इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान की जिम्मेदारी निभाए । उक्त अवसर पर बबलू सिंह प्रधान ,विनय कुमार ,विजय कुमार, कृष्ण कुमार गोलू शर्मा , उज्जवल, अंशिका, गुलाब इत्यादि प्रमुख लोगों ने सहभागिता निभाई ।
0 Comments