Recent Tube

header ads

रेलवे निजीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन तिलकधारी महाविद्यालय गेट पर। Don News Express


समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के निर्देश पर ......रेलवे के निजीकरण को लेकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिलीप प्रजापति और  सपा  नेता अजीत यादव बाबा अपने समर्थकों के साथ  तिलकधारी महाविद्यालय गेट पर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए और कहा कि रेलवे के निजी करण से छात्र नौजवानों का भविष्य खतरे में है   प्रदेश में बहुत से छात्र नौजवान पहले से ही बेरोजगार बैठे हैं और अब मौजूदा सरकार रेलवे का निजीकरण होने के बाद और भी युवाओं और नौजवानों में बेरोजगारी बढ़ेगी और कहा कि रेल गरीबों का एकमात्र जीवन रेखा है और सरकार इनसे यह भी छीन लेना चाहती है और पूजी पतियों  के हाथ में रेलवे को बेच देना चाहती है सपा नेता प्रदीप यादव ने  कहा कि भारतीय रेल इस देश की जनता के पैसे से स्थापित किया गया है इसका संचालन भी देश की जनता करेगी जिनमें बहुत आयात गरीब छात्र नौजवान हैं गरीब तबके के लोग भारतीय रेलवे से भी अधिक संख्या में यात्रा करते हैं ऐसे में रेलवे को निजी करण किए जाने से देश के संपूर्ण आर्थिक सामाजिक गतिविधियों पर अत्यंत नकारात्मक प्रभाव पड़ना निश्चित है  छात्र संघ उपाध्यक्ष कौशल यादव ने कहा कि   देश में बेरोजगारी कि संख्या बढ़ेगी मोदी सरकार जब से आयी है सभी सरकारी संसाधन को निजीकरण करने का काम कर रही हैं सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही हैं गरीब,छात्र, नौजवानो के साथ छलावा कर रही हैं  यह देश के लिए घातक है  जिलाध्यक्ष जननायक कर्पूरी ठाकुर के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि आज रेलवे को पूंजीपतियों के हाथों में सरकार बेचना चाहती हैं  वर्तमान सरकार देश के बड़े ठेकेदारों  और दलालों के इशारे पर काम कर रही हैं  छात्र नेता प्रवेश यादव ने कहा  कि भारतीय रेल के निजीकरण को लेकर सरकार तत्काल फैसला वापस ले नहीं तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने को बाध्य होंगे  विरोध प्रदर्शन में शमिम अहमद , अर्श खान , सतीश प्रजापति , संदीप प्रजापति ,शिवम यादव , कुंदन यादव ,अब्दुल अजीम, अब्दुल अजीम, दिनेश सेठ , कुन्दन यादव ,

Post a Comment

0 Comments