सिरकोनी।जफराबाद थाना क्षेत्र के जैतपुर गॉव से बुधवार को 21 वर्षीय युवती के अपहरण की घटना फर्जी निकली।मामला संदिग्ध देख पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई
ज्ञात हो कि उक्त गॉव निवासी सबलू चौहान की पुत्री खुशबू को कल शाम को कार से आये युवको ने अपहरण कर लिया था।घटना की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कर लिया था।गुरुवार की सुबह युवती को किसी युवक ने तड़के सुबह बाइक से लिवाकर घर छोड़ दिया।जानकारी होने पर एस आई चंद्रिका शर्मा तथा महिला थानाध्यक्ष तारावती यादव भी पहुंच गयी।युवती ने पुलिस को बयान दिया कि वह ऑटो रिक्शा से अपनी भाभी के मायके सिरकोनी गयी थी।मोबा इल में बैलेंस नही होने के कारण वह अपनी माँ को सूचना नही दे पायी थी।सुबह भाभी का भाई उसे लाकर घर छोड़ दिया।उसके बयान के बाद भी महिला थानाध्यक्ष तारावती यादव उसे अपने साथ ले कर गयी।
0 Comments