Recent Tube

header ads

कानपुर के बिकरू कांड को लेकर गठित SIT ऑफिस में 09 बिंदुओं पर हो रही जाँच में आज और 25 जुलाई, 2020, दोपहर 12 से 02 बजे तक बयान होंगे दर्ज।Don News Express

*लखनऊ* 

 *कानपुर के बिकरू कांड को लेकर गठित SIT ऑफिस में 09 बिंदुओं पर हो रही जाँच में आज और 25 जुलाई, 2020, दोपहर 12 से 02 बजे तक बयान होंगे दर्ज* 

*31 जुलाई, 2020 को SIT अपनी जाँच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौपेगी*

बिकरु कांड में गठित SIT की टीम ने SIT को आबंटित *09 बिंदुओं* पर *12 जुलाई, 2020* को साक्ष्यों के संदर्भ में अपना काम शुरू किया है।   

इसी संदर्भ में SIT के अधिकारी को घटना से जुड़े साक्ष्य कोई भी करा सकता है उपलब्ध।

एस.आई.टी. ने अपना ई-मेल और कार्यालय का पता जारी किया।

जन सामान्य, जनप्रतिनिधि, इत्यादि उपलब्ध करा सकता है जानकारी।

 *401, चतुर्थ तल, बापू भवन सचिवालय, लखनऊ* में बनाया गया एस.आई.टी. दफ्तर।

 *sit-kanpur@up.gov.in* मेल पर भी दे सकते हैं जानकारी।

एस.आई.टी. हेड *संजय आर भूसरेड्डी* की *अध्यक्षता* में गठित हुई है *एस.आई.टी.* ।

Post a Comment

0 Comments