औराई विधान सभा की पूर्व विधायक श्रीमती मधुबाला पासी द्वारा आज लगातार 21वें दिन अपने समाजवादी नेताओं,सेक्टर प्रभारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सपा का आह्वान पत्र गांव में जनता के बीच पढ़ कर सुनाई और ग्राम वासियों में आह्वान पत्र का वितरण भी किया। इस क्रम में आज औराई विधान सभा के भाला और पियरोपुर सेक्टर के जाठी गांव से औराई विधान सभा की पूर्व विधायक श्रीमती मधुबाला पासी द्वारा झण्डा दिखाकर साईकिल यात्रा प्रारंभ कर के दोनों सेक्टर के दर्जनों गांवों नेवादा,त्रिलोक पुर,भमौरा,बन्दीपट्टी,
फौदीपुर,जोगीपुर, दरीबपुर, डोभनपुर, भाला में भ्रमण के दौरान जनता को बताया कि भाजपा सरकार में अक्षम नेतृत्व के कारण उत्तर प्रदेश बुरी तरह संकटग्रस्त है। चाहे दिनों दिन बढ़ रहा कोरोना हो,चाहे भ्रष्टाचार हो,चाहे बिजली कटौती हो,चाहे बढ़ती महंगाई हो,किसानों की समस्या हो,बेरोजगार युवकों की समस्या हो,चाहे बढ़ते अपराध हो या कानून का व्यवस्था हो,ये सभी समस्याओं पर सरकार बुरी तरह बिफल है।श्रीमती पासी ने कहा कि भाजपा सरकार में असहमति की आवाज़ उठाना भी अपराध हो गया है।कई करोड़ के रोजगार बांटने का दावा करने वाली भाजपा सरकार किस क्षेत्र में किसको कितना रोजगार दिया है उसके आकड़े देने में घबराती है, झुठे दावे का पोल न खुल जाय,इसलिए पढ़े लिखे युवकों का भविष्य अंधेरे में है।मनरेगा में खुदाई का काम भी डिग्रीधारक युवकों के लिए रोजगार की तरह प्रचार किया जा रहा है, पढ़े लिखे नौजवानों के साथ इससे बड़ा छल और धोखा क्या होगा।इस तरह भाजपा सरकार नौजवानों के सपने को तोड़ने वाली सरकार साबित हो रही है, अभी तक देश के जमीन पर एक भी सार्वजनिक उपक्रम और उद्योग को नहीं लगाया है बल्कि पूर्व के सरकारों द्वारा बनाए गए सरकारी विभागों,उपक्रमों और सम्पत्तियों को एक एक हिस्सा या पूरा कुछ चहेते उद्योगपतियों को बेचकर देश की आर्थिक व्यवस्था को स्वतः भाजपा सरकार जानकर कमजोर करने में लगी है, इस लिए देश आर्थिक गुलामी में न फस जाय,समय रहते सभी देश वासियों को को जात- पात और धार्मिक के झगड़े में भाजपा सरकार द्वारा फैलाये जाल में बिना फंसे देश के बर्बादी से बचाने के लिए सर्वप्रथम सामुहिक रूप से आगे आना चाहिए।भाजपा सरकार ने उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए श्रमिकों की सुरक्षा एवं सम्मान से सम्बंधित तमाम श्रम कानूनों को हटा दिये,काम के घंटे बढ़ा दिये,उनका देहाड़ी वेतन घटा दिया।श्रमिक अब मालिकों का बंधुआ मजदूर बन कर रह जायेगा। इस तरह उनके अंदर असुरक्षा पैदा कर दिया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने करोना महामारी के दौरान मजबूर होकर पैदल अपने घर जाते जाने वाले श्रमिकों का रास्ता और ग्राम में अपने समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा यथा संभव मदत करवाया और श्रमिक दुर्घटना में घायल या जिनकी मृत्यु हो गई उनको समाजवादी पार्टी के तरफ से एक एक लाख रुपये की स्वयं मदत किया,लेकिन वहीं भाजपा में गरीबों, श्रमिकों के लिए कोई संवेदना भी नहीं था। श्रीमती पासी ने कहा कि उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार में किसानों की तबाही का कोई चिंता नहीं है,कोरोना संकट के बहाने वह बड़े बड़े उद्यमियों की दिक्कतें दूर करने में ही व्यस्त हैं और देश और प्रदेश के सरकारी विभागों और सम्पत्तियों को कौड़ी के भाव भी लगातार उनको ही बेचने में लगे हैं जैसे लगता है कि भाजपा सरकार देश और प्रदेश में अपने शासन काल में कुछ निर्माण कार्य करने के लिए नहीं आई है बल्कि पूर्व के सरकारों द्वारा निर्मित महत्वपूर्ण विभागों और सम्पत्तियों को बेचने के लिए ही है।भाजपा किसानों के साथ लगातार छल कर रही है क्योंकि अपने द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों के फसलों का कहीं खरीद नहीं हुई है।बहुत जगह क्रय केन्द्र ही नहीं खुले और जहां खुले भी हैं वहां किसानों को किसी न किसी बहाने ऐसे परेशान किया गया कि वह विचौलिए और आढ़तियो को ही औने पौने दाम में अपना उत्पाद बेंच दे।दूसरे तरफ लगातार बढ़ते डीजल, पेट्रोल और बिजली के दामों ने किसानों और आम जनता का जिना दूभर कर दिया है। भाजपा सरकार कुछ बड़े कारपोरेट घरानों से जुड़े हैं इसलिए उसकी सारी योजनाए बड़े उद्यमियों के लिए बनती है, गरीब जनता और किसानों के लिए नहीं। भाजपा और इसके मातृ संगठन आरएसएस की विचार धारा के केन्द्र में किसान, मजदूर और आम जनता कभी नहीं रहा, भाजपा के लिए ये सब केवल मतदाता हैं। भाजपा को बस किसी भी हालत में केन्द्र और राज्यों में सिर्फ सरकार बनाने का भूख होता है,जनता के भूख से उसका कोई लेना-देना नहीं है। चाहे उसे दूसरे पार्टी के विधायक को किसी भी तरह का लालच देकर लोकतंत्र के सारे मर्यादा को तोड़ना पड़े, सरकार के सभी सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग अपने राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ बिना संकोच किये लगातार करते जा रहे हैं।इस तरह भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश के प्रगति का रास्ता रोका है,लोगों का भरोसा भी तोड़ा है।भाजपा सरकार द्वारा झूठ बोल कर सपना दिखाना, जनता को गुमराह करना भाजपा सरकार अपनी सफलता समझती है। यही अंतर है भाजपा सरकार और समाजवादी सरकार में।समाजवादी पार्टी के सरकार में ग्रामीण और कुटीर उद्योग के जरिए स्वालंबन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया था। अवध शिल्प ग्राम की स्थापना और बुनकरों को तमाम रियायते दी,स्थानीय उद्यमियों को नई तकनीक से जोड़ा, बेरोजगारों को कौशल प्रशिक्षण का लाभ मिल रहा था। आज गांव गांव साइकिल और पैदल यात्रा करके जनता के बीच जनसम्पर्क में सपा आह्वान पत्र का प्रचार प्रसार व जागृति करने में पूर्व मंत्री श्री राम किशोर बिंद जी, नि.जिला महासचिव ओमप्रकाश यादव जी, नि.सपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह उर्फ कल्लू सिंह,नि.जिला छात्र सभा अध्यक्ष जितेन्द्र यादव,नि.जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रिता वर्मा,सुबेदार यादव प्रधान, मो.इकराम,केशनरायन यादव,गुलाब चन्द यादव प्रधान, फूलचन्द यादव प्रधान,महेन्द्र पिसी,श्रीनाथ यादव प्रधान,आलोक शर्मा, अखिलेश यादव बीडीसी, पुजारी सरोज, शिवदीप यादव, राजेन्द्र दुबे,मनोज यादव, बेचू पासी, रवि यादव जैसे वरिष्ठ सपा नेतागण और कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई है।
0 Comments