Recent Tube

header ads

संस्कार भारती जौनपुर की "साधारण सभा"की बैठक आन लाइन Jio meet app पर सम्पन।Don News Express


आज  संस्कार भारती जौनपुर की " साधारण सभा " की बैठक आन लाइन Jio meet app पर जिला इकाई के अध्यक्ष श्री अमित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तथा काशी प्रान्त के अध्यक्ष डॉ० गणेश अवस्थी जी  एवं काशी प्रांत महामंत्री श्री सुजीत जी के कुशल  निर्देशन मे शाम 5.30 बजे आरम्भ होकर  6.30 बजे  सम्पन्न हो गई।  संस्था की वरिष्ठ सदस्य डॉ० ज्योति दास जी  द्वारा संस्कार भारती के "ध्येय गीत " का गायन किया गया , तत्पश्चात 
  संस्था के मंत्री श्री ऋषि श्रीवास्तव जी द्वारा बैठक में प्रतिभाग करने वाले सम्मानित सदस्यों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया  तत्पश्चात संस्था के कोषाध्यक्ष  श्री राजकमल जी द्वारा विगत वर्ष का वृत एवं आय-व्यय का वाचन किया गया । मंत्री श्री ऋषि जी द्वारा विगत वर्ष का कार्य वृत एवं वर्तमान सत्र के लिए निर्धारित कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

 उसके बाद अध्यक्ष श्री अमित कुमार श्रीवास्तव जी के  उद्बोधन के साथ वर्तमान कार्य कारिणी को भंग कर दिया गया ।
बैठक में उपस्थित काशी प्रांत के अध्यक्ष श्री गणेश अवस्थी जी ने सभा की सर्वसम्मति से  वर्तमान सत्र 2020-2021 के लिए नई  कार्य कारिणी की घोषणा कर दी जो निम्नलिखित है------

संरक्षक
श्री रवीन्द्र नाथ जी

 अध्यक्ष
श्री अमित कुमार श्रीवास्तव

मंत्री
श्री ऋषि श्रीवास्तव 

कोषाअध्यक्ष
राजकमल जी

संगठन मंत्री
श्री अवधेश जी
महिला संयोजिका
डॉ ज्योति दास

शेष दायित्वधारियों की घोषणा प्रबंध कार्यकारिणी की अगली बैठक में की जाएगी।
   
इसके उपरांत प्रांत अध्यक्ष श्री गणेश अवस्थी जी द्वारा एवम  काशी प्रांत महामंत्री श्री सुजीत जी द्वारा उदबोधन एवम् नई टीम को शुभकामनाएं दी गयी।

उसके बाद संस्था के सक्रिय सदस्य श्री अंकुर मिश्रा जी की माता जी की स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अंत में नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री अमित कुमार श्रीवास्तव ने  सभी प्रतिभागी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

उसके बाद राष्ट्रीय गीत " वन्दे मातरम् " गायन के साथ सभा का समापन किया गया ।

Post a Comment

0 Comments