जौनपुर: डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि
कल से के सभी नगर पालिका नगर पंचायत क्षेत्रों में 110 टीमें स्वास्थ्य विभाग की कार्य करेगी। हर एक टीम में एक प्रशासनिक अधिकारी अलग से लगाया गया है ।और वह घर घर जाएंगे। हर घर के हर व्यक्ति का टेंपरेचर लेंगे और ऑक्सीजन लेवल देखेंगे, साथ- ही साथ लक्षण भी पूछे जाएंगे ।यह टीम ऐसे सभी लोगों को चिन्हित करेगी जिनमें खांसी जुखाम बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो। ऐसे लोगों की सूची बनाकर के एनटीजेन जांच करने वाली टीम को देगी जो किट से जांच करेंगी।अतः सभी नगर पालिका नगर पंचायतों के लोगों से अपील है जब टीम आपके घर आए तो जांच अवश्य करा लें तथा अगर लक्षण हो तो उन्हें छुपाए नहीं उन्हें टीम को अवश्य बता दें ,जिससे कि आपकी एंटीजन किट से टेस्ट कराया जा सके ।यह कार्य 5 दिवस तक चलेगा।इसके नोडल अधिकारी श्री राम प्रकाश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व होंगे। तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्री नरेंद्र सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे।
0 Comments