Recent Tube

header ads

लखनऊ:छात्र के अपहरण के बाद हत्या पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा गुंडाराज के नए रिकॉर्ड:प्रियंका गांधी।Don News Express




लखनऊ । गोरखपुर में पांचवीं के छात्र बलराम के अपहरण और हत्‍या को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार पर सीधा हमला किया है। एक ट्वीट के जरिए प्रियंका ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में हर दिन गुंडाराज के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि सीएम के गृह क्षेत्र में अपहरण की घटना घटी है। 
गोरखपुर अपहरण कांड के अलावा प्रियंका गांधी ने कासगंज में प्रधान परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्‍या कर दिए जाने पर भी सरकार को घेरा है। गोरखपुर में पांचवी में पढ़ने वाले छात्र बलराम का रविवार को अपहरण कर लिया गया था। सोमवार को उसकी हत्‍या कर फेंकी हुई लाश बरामद हुई है। इस हत्‍याकांड से गोरखपुर में हड़कम्‍प मच गया है। कल से ही पुलिस की कई टीमें छात्र बलराम को ढूंढने की कोशिशों में जुटी थीं। पुलिस का दावा था कि वह जल्‍द से जल्‍द छात्र को सकुशल छुड़ा लाएगी लेकिन सोमवार को छात्र की बोरे में कसी हुई लाश बरामद हुई। 

Post a Comment

0 Comments