Recent Tube

header ads

डिजिटल मीटिंग के माध्यम से योगगुरु बाबा रामदेव ने दिया मार्गदर्शक।Don News Express


डिजिटल मीटिंग के माध्यम से योगगुरु बाबा रामदेव ने दिया मार्गदर्शक 

धर्मापुर,जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव व श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण के द्वारा द्वारा रविवार को डिजिटल मीटिंग के माध्यम से पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जन जन तक योग के साथ गिलोय को पहुँचाकर वैश्विक महामारी से बचने हेतु दिशा निर्देश दिया । पचहटियाँ स्थित हरीमूर्ति वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम में योग गुरु के द्वारा बताया गया है कि आज के इस कोरोना जैसी वैश्विक आपदा में योग और आयुर्वेद एक वरदान साबित हुआ है और नियमित और निरन्तरता के साथ हर व्यक्ति को कम से कम आधा घंटा कपालभाति, दस मिनट तक भस्स्त्रिका व पन्द्रह मिनट तक अनुलोम-विलोम प्राणायामों के साथ भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों को करते हुए नियमित हवन और यज्ञ करते रहें जिससे पूरा वातावरण सेनिटाइज होता रहे । पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है कि स्वामी जी के द्वारा जनपद जौनपुर को योगमय बनानें के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत सोशल मीडिया के माध्यम से इस समय अधिक से अधिक लोगों तक योग को पहुँचाया जा रहा है ।इस मौके पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण,डा हेमन्त, सिकन्दर,   कुलदीप योगी, विकास योगी,संतोष सहित अन्य सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ।

Post a Comment

0 Comments