जफराबाद / सिरकोनी। जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव में एक ही घर मे 9 कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे गांव सहित आस पास के लोगो मे हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल वईद ,मो शाकिब,तबस्सुम,अदनान,महक,मो जीसान शाकिब,तापरा,सायरा,मो शाहिद,शकील अहमद,मो जाहिब, की रैपिड टेस्टिंग की जिसमे इन लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इन लोगो को इलाज हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया।
0 Comments