थाना और चौकी में मचा हड़कंप
सुईथाकला ,जौनपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र में तैनात एक चौकी प्रभारी समेत थाने के पैरोकार की कोविड19की जाँच रिपोर्ट पायी गई ।पाजिटिव रिपोर्ट आने पर थाने के अन्य कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया।इधर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर एसपी यादव ने बताया कि जहाँ चौकी प्रभारी को होम आईसुलेट किया गया वहीं पैरोकार को अस्पताल भेजा जाएगा।गौरतलब हो कि विगत20जुलाई को एहतियात के तौर पर स्थानीय थाने में तैनात कुल54कर्मचारियों की सैम्पलिंग स्थानीय स्वास्थ्य महकमे के द्वारा की गई थी।जिसमे गुरुवार को आई जाँच रिपोर्ट में चौकी प्रभारी समेत थाने के पैरोकार की जाँच रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई।मामले की जानकारी होते ही थाने के कर्मचारियों मे हड़कंप मच गया।
0 Comments