Recent Tube

header ads

जौनपुर शाहगंज : लायंस अध्यक्ष डॉ. डी. के .गुप्ता ने किया पौधरोपण: #Don News Express

*लायंस अध्यक्ष डॉ. डी. के .गुप्ता ने किया पौधरोपण* 
शाहगंज ,जौनपुर,नगर के  लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा  शाहगंज पब्लिक इण्टर  कॉलेज में पौधरोपण किया ।  इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ. डी के गुप्ता ने पौधा रोपण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी । साथ ही सभी से कोरोना महामारी से बचने के लिये लॉक डाउन के नियम का पालन करने की भी अपील को । इसके बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य  राजेश प्रसाद मिश्र
ने इस नेक कार्य के लिये सभी का आभर व्यक्त किया । कार्यक्रम का सचांलन कार्यक्रम सयोंजक मनोज पाण्डेय व आभर सचिव सुरेन्द्र तिवारी ने किया । इस अवसर पर शैलेश्वर गुप्ता,  रविकांत जायसवाल, दीपक सिंह सहित पदाधिकारियो ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई ।

Post a Comment

0 Comments