जौनपुर- एसपी अशोक कुमार ने कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की नियत से अपने पी0 आर0 ओ 0 रहे दुर्गवेशवर मिश्र का रुतबा बढाकर शाहगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की बड़ी जिम्मेदारी सौपी है,जबकी विनय प्रकाश सिंह को सिकरारा थाने से हटाकर,केराकत कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक,व रामपुर थाने के एस0 एस0 आई0 अरुण मिश्रा का रुतबा बढाकर उन्हे सिकरारा थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया है।

0 Comments