पूर्व सीओ और अमरावती ग्रुप के संरक्षक अखिलानंद मिश्र का निधन
जौनपुर। जौनपुर के पूर्व पुलिस उपाधीक्षक नगर एवं रियल स्टेट की नामचीन कंपनी अमरावती ग्रुप के संरक्षक अखिलानंद मिश्र का देहांत हो गया। वह लगभग 80 वर्ष के थे। श्री मिश्र विगत 2 सप्ताह से तबीयत खराब होने के कारण पीजीआई में भर्ती थे। श्री मिश्र ने आज शाम लगभग 4:00 बजे अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। विगत दो सप्ताह पूर्व से वह बीमार
थे। वह अपने पीछे चार चार एवं एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
उनके निधन की खबर सुनते ही उनके शुभचिंतकों में शोक व्याप्त हो गया। श्री मिश्र जौनपुर में पुलिस उपाधीक्षक नगर के पद पर तैनात रहे थे। मूल रूप से वाराणसी जनपद के पिंडरा के रतनपुर गांव के निवासी श्री मिश्र पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर पद से सेवा शुरू की थी बाद में बतौर पुलिस उपाधीक्षक उन्होंने सेवानिवृत्त ली थी।और जौनपुर में भी गांधी चौराहे पर अपने आवास पर रहते थे।
0 Comments