Recent Tube

header ads

प्रमुख सचिव के निर्देश पर 24 घंटे में करायी गयी साफ सफाई।Don News Express


प्रमुख सचिव के निर्देश पर 24 घंटे में करायी गयी साफ सफाई

●धर्मापुर के गजना व सरैया गांवों में निरीक्षण के दौरान सफाई न होने पर नाराज थे सचिव

धर्मापुर, जौनपुर। प्रमुख सचिव के निर्देश पर धर्मापुर ब्लाक के गजना, सरैया और पहेतिया गांवों में बीडीओ शकुंतला सिंह की मौजूदगी में 24 घंटे के अंदर सोमवार को सफाई कर्मचारियों के साथ मजदूरों को भी लगाकर साफ सफाई करायी गयी। प्रमुख सचिव के रविन्द्र नायक ने रविवार को इन गांवों का निरीक्षण किया था। गांवों में गंदगी देख प्रमुख सचिव ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने 24 घंटे के अंदर साफ सफाई कराने का निर्देश दिया था।
   धर्मापुर की बीडीओ शकुंतला सिंह ने बताया कि गांव के सफाई कर्मचारियों के साथ ही कई मजदूरों को लगाकर गजना, सरैया और पहेतिया गांव में साफ सफाई करायी गयी। बीडीओ ने ब्लाक के सभी गांवों में प्राथमिकता के आधार पर साफ सफाई कराये जाने का भी निर्देश ग्रामपंचायत के सेक्रेटरी व प्रधान को दिया है। इस मौके पर एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ आइएसबी रामश्री, सेक्रेटरी बाबूलाल, प्रधान जयप्रकाश राय, बिजेंद्र यादव, चन्द्रशेखर गुप्त, जवाहिर यादव, मोथू निषाद, आशीष आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments