कोरोना का कहर जनपद में जारी है। मंगलवार को भी पूर्व में भेजे गये सैम्पल की रिपोर्ट आयी हैं इनमें 10 पॉजिटिव आयी है। सूची में बदलापुर, खुटहन, मुफ्तीगंज, मछलीशहर, सिरकोनी, सिकरारा के लोग शामिल हैं। मंगलवार को मिले 10 पॉजिटिव को मिलाकर अब तक 739 केस सामने आ चुके हैं।
0 Comments