Recent Tube

header ads

जौनपुर:हौसलाबुलंद चोर उठा ले गए बोलोरो गाड़ी।Don News Express


हौसलाबुलंद चोर उठा ले गए बोलोरो

थानागद्दी ,जौनपुर।

केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी से दो सौ मीटर दूर कृषक इंटर कालेज मैदान के पास घर मे खड़ी बोलोरो हौसलाबुलंद चोर चुरा ले गए।
 सोहनी गांव निवासी उमेश सरोज के पास दो नई पुरानी बोलोरो चार पहिया वाहन रहा।जिसे वह कृषक इंटर कालेज मैदान के पास स्थित अपने अस्थायी आवास में अधखुले सटर के अंदर खड़ा किये हुए था।सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को सीकड़ लगाकर बांधकर रखता था।वृहस्पतिवार की रात 12.30 बजे हौसलाबुलन्द चोर नई बोलेरो की स्टेपनी खोल लिए और ढाई साल पुरानी बोलोरो में लगा सीकड़ काटकर बोलोरो चालू कर सोहनी नहर की तरफ लेकर भाग गए। उसी दौरान स्वजनों की नींद खुल गयी।आसपास के लोगो ने पीछा किया तबतक चोर चम्पत हो गए।पीड़ित उमेश सरोज बोलोरो चोरी हो जाने शिकायत केराकत कोतवाली में किया
दिनेश सिंह: चन्दा जुटाकर ग्रामीणों ने नहर की कराई सफाई


Post a Comment

0 Comments