Recent Tube

header ads

गोली मार कर चार की हत्या की झूठी सूचना पर हलकान हुई पुलिस। Don News Express


गोली मार कर चार की हत्या की झूठी सूचना पर हलकान हुई पुलिस 

आपसी विवाद में मारपीट होने पर दी झूठी सूचना, गिरफ्तार

थानागद्दी, जौनपुर।

केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत शिवरामपुर खुर्द गाव में देर रात आपसी मारपीट में गोली मार कर चार हत्या की सूचना की झूठी सूचना पर पूरी रात पुलिस परेशान रही। झूठी सूचना देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कर लिया।

क्षेत्र के शिवरामपुर खुर्द गाव के यादव बस्ती में प्रभु यादव और संजय यादव के बीच आपसी विवाद में मारपीट हो गया। जिसमें एक पक्ष से 32 वर्षीय, 19 वर्षीय किशन यादव, 19 वर्षीय करण यादव घायल और दूसरे पक्ष से 28 वर्षीय डब्लू यादव, 42 वर्षीय संजय यादव, 25 वर्षीय राजेश, 30 वर्षीय बबलू घालय हो गए। मारपीट के बाद एक पक्ष अशोक यादव की तरफ से डायल 112 को चार लोगो को गोली मार कर हत्या की सूचना दे दी गई। 

सूचना मिलते ही हरकत में आ गई और सीओ केराकत, कोतवाल विनय प्रकाश सिंह और चौकी थानागद्दी की फोर्स मौके पर पहुच गईं। लेकिन मौके पर पहुचने के बाद सूचना झूठी निकली। सूचना देने वाले और सभी मारपीट करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments