Recent Tube

header ads

आलोक राजभर जी को आम आदमी पार्टी जौनपुर का नया जिला महासचिव बनाया गया।Don News Express


जौनपुर!आलोक राजभर जी को आम आदमी पार्टी जौनपुर का नया जिला महासचिव बनाया गया है।प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी डॉ अनुराग मिश्र ने यह घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी के कर्मठ युवा साथी इं आलोक राजभर जी को आम आदमी पार्टी जौनपुर का महासचिव सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श के बाद बनाया गया है। जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना जी ने  आलोक राजभर जी को बधाई देते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी सभी समाज का प्रतिनिधित्व करती है और पार्टी में जिस तरह से इंजीनियर, डॉक्टर वकील, और अन्य शिक्षित वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं उससे आने वाले समय में संगठन नई बुलंदियों को छूते हुए आम जनमानस के लिए सभी मोर्चों पर उनके हित की लड़ाई लड़ेगा। संगठन संरक्षक श्री ठाकुर प्रसाद राय जी ने आलोक राजभर जी को बधाई देते हुए कहा कि जनपद में आम आदमी पार्टी की विचार धारा  को घर घर पहुंचाने की बेहद जरूरत है और आलोक राजभर जी इस कार्य में पूर्णतया खरे उतरे ऐसी अभिलाषा है। इस अवसर पर जिला पंचायत चुनाव प्रभारी श्री सोम कुमार वर्मा आलोक राजभर जी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि जल्द से जल्द आम आदमी पार्टी पूरे पंचायत क्षेत्र में योग्य प्रत्याशियों का चयन कर जनपद को जंगलराज से मुक्त करायेगी । श्री सूर्य नारायण सिंह, मोहम्मद गालिब शेख, अमरनाथ यादव, प्रेम चंद गौतम मोहम्मद रिजवान , बबलू गुप्ता, श्री हिंच नारायण तिवारी, मनीष केसरी,  सहित जनपद के आम आदमी पार्टी के सभी साथियों ने आलोक राजभर जी को बधाई दी

Post a Comment

0 Comments