बुढ़वा मंगल पर हुई हनुमान जी की आराधना
थानागद्दी, जौनपुर।
बुढ़वा मंगल पर थानागद्दी क्षेत्र के बेहड़ा गांव में पवन सुत हनुमान की आराधना की गई। लोगों ने विधि विधान से हनुमान जी को चोला चढ़ाया। इसके साथ ही सुंदरकांड पाठ व हवन का आयोजन किया गया। दिन भर पूजा अर्चना का सिलसिला चलता रहा है।
सोमवार से ही मंदिरों में बुढ़वा मंगल की तैयारियां शुरू हो गई थी। साफसफाई के साथ ही मंदिर को सजाया गया था। मंगलवार को सुबह पांच बजे से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू हो गई। लोगों ने अपने आराध्य हनुमान जी को बूंदी व चना का भोग लगाकर उनकी आरती उतारी। क्षेत्र के बेहड़ा, बराई और शिवरामपुर सहित अन्य गावों सभी हनुमान मंदिरों में भक्तजनों ने पूजा अर्चना की। पूरे दिन मंदिरों में सुंदरकांड और भजन पूजन होता रहा। शाम को मंदिरों में भव्य आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। लोगों ने हनुमान जी की पूजा कर उनसे कष्टों से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।
0 Comments