कोरोना योद्धा हुआ जहरखुरानी का शिकार, नकदी समेत हजारों का लेकर फरार हो गये उचक्के
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रोडवेज के पास से बुधवार की सायं जहरखुरानों ने एक कोरोना योद्धा को अपना शिकार बना लिया। उचक्कों ने 15 हजार नकदी समेत हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने इसकी सूचना लाइन बाजार थाने व सिकरारा थाने में दी लेकिन पुलिस ने आश्वासन देकर विदा कर दिया।
पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी पीड़ित अंजनी प्रजापति ने बताया कि वह होम्योपैथिक दवा सप्लायर है। इसी सिलसिले में बुधवार को सायं वह रोडवेज पहुंचा जहां से उसे मछलीशहर जाना था। रोडवेज बस का इंतजार कर रहा था कि इसी दौरान मारुति सुजुकी से तीन व्यक्ति आये और पूछे की कहां जाना है? पीड़ित ने बताया कि मछलीशहर जाना है। इस पर तीनों व्यक्तियों ने कहा कि चलिए हम लोगों को इलाहाबाद जाना है छोड़ देंगे। पीड़ित तैयार नहीं हुआ लेकिन तीनों ने अनुनय विनय कर बैठा लिया। सिकरारा पहुंचने पर तीनों ने जबर्दस्ती पीड़ित को फ्रूटी पिला दिया जिसके बाद वह बेहोश गया। फिर उसका मोबाइल फोन, 15 हजार नकद, लगभग नौ हजार रुपये की दवा का कार्टून लेकर फरार हो गये। सिकरारा बाजार में वह बेहोशी की हालत में पड़ा था। इसी दौरान किसी पहचान के व्यक्ति के साथ वह घर आया और घरवालों को आपबीती सुनाई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रोडवेज के पास से बुधवार की सायं जहरखुरानों ने एक कोरोना योद्धा को अपना शिकार बना लिया। उचक्कों ने 15 हजार नकदी समेत हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने इसकी सूचना लाइन बाजार थाने व सिकरारा थाने में दी लेकिन पुलिस ने आश्वासन देकर विदा कर दिया।
पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी पीड़ित अंजनी प्रजापति ने बताया कि वह होम्योपैथिक दवा सप्लायर है। इसी सिलसिले में बुधवार को सायं वह रोडवेज पहुंचा जहां से उसे मछलीशहर जाना था। रोडवेज बस का इंतजार कर रहा था कि इसी दौरान मारुति सुजुकी से तीन व्यक्ति आये और पूछे की कहां जाना है? पीड़ित ने बताया कि मछलीशहर जाना है। इस पर तीनों व्यक्तियों ने कहा कि चलिए हम लोगों को इलाहाबाद जाना है छोड़ देंगे। पीड़ित तैयार नहीं हुआ लेकिन तीनों ने अनुनय विनय कर बैठा लिया। सिकरारा पहुंचने पर तीनों ने जबर्दस्ती पीड़ित को फ्रूटी पिला दिया जिसके बाद वह बेहोश गया। फिर उसका मोबाइल फोन, 15 हजार नकद, लगभग नौ हजार रुपये की दवा का कार्टून लेकर फरार हो गये। सिकरारा बाजार में वह बेहोशी की हालत में पड़ा था। इसी दौरान किसी पहचान के व्यक्ति के साथ वह घर आया और घरवालों को आपबीती सुनाई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
| |||
The response from the remote server was: 550 Requested action not taken: mailbox unavailable |
---------- Forwarded message ----------
From: SNB JAUNPUR <snbjaunpur@gmail.com>
To: Tejas photo goods <tejasphotogoods@gmail.com>
Cc: jagranjaunpur@gmail.com, jaunpur <jaunpur@vns.jagran.com>, hindustan times <htjaunpurphoto@gmail.com>, "htjaunpur.2008" <htjaunpur.2008@gmail.com>, "htjaunpur.2008" <htjaunpur.2008@rediffmail.com
Bcc:
Date: Fri, 24 Jul 2020 18:19:57 +0530
----- Message truncated -----
0 Comments