Recent Tube

header ads

पेड़ पौधे मनुष्य को ऑक्सीजन देते हैं ।मानव जीवन के लिए हरियाली होना जरूरी है: रुखसाना कमाल।Don News Express


पेड़ पौधे  मनुष्य को ऑक्सीजन देते हैं ।
मानव जीवन के लिए हरियाली होना जरूरी है 

मड़ियाहूं जौनपुर  वृक्ष हमारे जीवन है एक मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हैं  वृक्ष से हम फल फूल लकड़ी ही नहीं बल्कि यह हमें प्राणवायु भी प्रदान करते हैं वृक्षों से ऑक्सीजन मिलता है उक्त बातें 
 मड़ियाहूं नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल ने  वृक्षारोपण के दौरान  अपने उद्गार व्यक्त करते हुए।
उन्होंने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है हमारे कृषि कार्य में भी  वृक्ष की अहम भूमिका होती है इनके वजह से ही बरसात होती है अधिक से अधिक वृक्ष हम लोगों को लगा कर धरती को हरी-भरी बनाना है पर्यावरण पर इनका गहरा असर होता है पर्यावरण और वातावरण को शुद्ध रखने में वृक्ष सहायक हैं वृक्ष लगाने में कोई शिथिलता न बरतें हर व्यक्ति अपने घरों खेतों  आदि में वृक्ष लगाएं धरती को हरी-भरी बनाएं इस मौके पर।
 सभासद अत्ताउल्लाह खान ,शहजादे ,मोहम्मद जहांगीर ,रत्नेश विश्वकर्मा ,फहीम खान ,वैश फारुकी , राजेंद्र सोनकर ,रिंकू सभासद ,राहुल मोदनवाल ,मनोज चौरसिया ,आदि लोग मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments