Recent Tube

header ads

भाजपा सरकार मे देश का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं-राहुल त्रिपाठी।Don News Express


भाजपा सरकार मे देश का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं-राहुल त्रिपाठी
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल त्रिपाठी ने कहा आज भाजपा सरकार मे अब देश का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं है जब से भाजपा सरकार बनी है और जो भी पत्रकार सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत किया या तो वो किसी फर्जी मुकदमों फसाये गये या उनकी हत्या हो जा रही है ये बहुत चिन्तनीय बात है मगर सरकार को पत्रकारों के हत्या पर कोई फर्क नहीं है  जीस तरह आज नोयडा के पत्रकार विक्रम जोशी अपने भान्जी के छेडख़ानी मामले पुलिस को अवगत करवाया था और जब पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती हैं तब वे अपने कलम की ताकत से भाजपा सरकार की नाकामी  लिखना ही उनके मौत का असली वजह बन गया अगर भाजपा सरकार इसी तरह देश के चौथें स्तम्भ पत्रकारों के उपर सच्चाई लेखनी पर मुकदमें और हत्यारे होती रही तो आम जन मानस का क्या होगा आज देश के पत्रकारों के अन्दर खौफ बना हुआ है और उनके परिवार भी दहशत मे जी रहे है बच्चे सहमे हुए है जहां बच्चे के सामने ही जोशी की हत्या हो गयीं  भाजपा सरकार तो अग्रेंजी हुकूमत से ज्यादा अत्याचार कर रही है पूर्ण तानाशाही सरकार बन गयी है लोकतंत्र खत्म हो गया है अगर आप भाजपा के साथ है तो आपके सारे मुकदमों को सरकार वापस लेगी आपके उपर कितने भी मुकदमे हो आपके सम्मान में भाजपा सरकार मैदान में यही इस समय देखा जा रहा है हमारी भाजपा सरकार से मांग की पत्रकार विक्रम जोशी के परिवार को पचास लाख की आर्थिक मदद करे और परिवार के सदस्य को नौकरी दे और सभी पत्रकार साथियों का एक करोड़ का सरकार  बीमा कराएं और पत्रकारों के सम्स्याओं के जल्दी निवारण करने का आदेश जारी करें

Post a Comment

0 Comments