Recent Tube

header ads

पूर्वांचल विश्विद्यालय के ‌विद्यार्थी का ताइवान में पीएचडी के लिए चयन।Don News Express


पीयू के ‌विद्यार्थी का ताइवान में पीएचडी के लिए चयन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैया भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान के रसायन विज्ञान एमए‌ अंतिम वर्ष के छात्र किशन कुमार यादव का पीएच-डी के लिए चंग गंग यूनिवर्सिटी ताइवान मे चयन हुआ है।
वह ताइवान के डॉ मिथिलेश कुमार यादव के मार्गदर्शन में शोध कार्य करेंगे । इसके लिए चंग गंग यूनिवर्सिटी उन्हें प्रतिमाह ₹50,000 की फेलोशिप प्रदान करेगी। किशन कुमार की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. राजाराम यादव ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस संस्थान के अन्य विद्यार्थी भी विश्व में कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इस अवसर पर निदेशक प्रो. देवराज सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार, डॉ. अजीत सिंह , डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. दिनेश कुमार वर्मा इत्यादि शिक्षकों ने बधाई दी।  

Post a Comment

0 Comments