Recent Tube

header ads

पीस कमेटी बैठक में पहुचें एस पी सिटी डॉ संजय कुमार।Don News Express




पीस कमेटी बैठक में पहुचें एस पी सिटी डॉ संजय कुमार

केराकत।

केराकत कोतवाली में रविवार को एस पी सिटी डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संम्पन्न की गई जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने हिस्सा लिया।जिसमे एस पी सिटी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था पर सभी लोगों से वार्ता कियें और ईद पर कुछ दिशा निर्देश दिए।और अपराध से लेकर क्षेत्र की समस्याओं पर वार्ता करते हुए लोगों की समस्याओं को भी सुना।इस बैठक में कोतवाली प्रभारी विनय प्रकाश सिंह व कोतवाली क्षेत्र के प्रधान,नगर पंचायत कर्मचारी, व पत्रकारों में रामदास यादव,नरायन सेठ राही, आरिफ अंसारी, रामशरण यादव, कौशलेंद्र गिरी,अमित सिंह, केतन विश्वकर्मा, के के वर्मा,अमित यादव, फिरोज अंसारी,योगेंद्र यादव, पुष्पेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments