Recent Tube

header ads

26 जुलाई आरक्षण दिवस के रूप में घोषित किया जाय: अरविन्द पटेल। Don News Express


26 जुलाई आरक्षण दिवस के रूप में घोषित किया जाय। अरविन्द पटेल। 

सिरकोनी। 26 जुलाई 2020

सिरकोनी। जिले के सिरकोनी विकास क्षेत्र के कजगांव में सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में आरक्षण दिवस शाहू जी महाराज भागीदारी संकल्प मार्च के तहत आरक्षण दिवस मनाया गया इस दौरान जिलाध्यक्ष ने शाहू जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। तथा उन्होंने कहा कि शाहूजी महाराज समग्र सामाजिक क्रांति के अग्रदूत बहुजन प्रति पालक राजा के रूप में जाने जाते थे शाहूजी महाराज ने जाति वादी व्यवस्था को तोड़ने के लिए अन्तर जाति विवाह और विधवा पुनर्विवाह कराये साहू जी महाराज क्रान्ति ज्योतिबा फुले से प्रभावित थे शाहू जी महाराज ने अपने राज कोल्हापुर में 26 जुलाई 1902 को गैर बराबरी को दूर करने के लिए देश में पहली बार अपने राज्य में आरक्षण व्यवस्था लागू की इस आदेश जारी कर कोल्हापुर के अन्तर्गत शासन-प्रशासन के पदों पर 50% पिछड़ी जातियों हेतु आरक्षित कर दिये। ऐसी विकट परिस्थिति में शाहू जी महाराज ने पूर्ण रूप से आर्थिक सहयोग किया।  इस दौरान धीरज यादव(पुल्लूर)सतेन्द्र यादव(बाबा) वृजेन्द्र कुमार पटेल,रोहित विश्वकर्मा,मुन्ना लाल,श्याम सुन्दर,अनील पटेल,उदय प्रताप मौर्या,विपिन पटेल,विकास पटेल,राहूल यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments