Recent Tube

header ads

जेसीआई ने डॉ क्षितिज शर्मा को डॉक्टर्स डे पर किया सम्मानित।Don News Express


 सामाजिक और व्यक्तित्व विकास  कार्यों में संलग्न संस्था जे सी आई जौनपुर क्लासिक ने डॉक्टर्स डे  व चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे (1st जुलाई) के अवसर पर जौनपुर शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ क्षितिज शर्मा

जी और सी ऐ सुजीत अग्रहरि जी को उनके सामाजिक और चिकित्सा एवम एकाउंट्स  क्षेत्र में क्रमशः उत्कृष्ठ  योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्याय अध्यक्ष जे सी अजय गुप्ता जी, फाउंडर प्रेजिडेंट जे एफ एम विशाल गुप्ता जी, जोन अधिकारी जे सी  मधुसूदन बैंकर जी, पूर्व अध्यक्ष श्याम जी सेठ और जे सी योगेश साहू जी,जे सी अमित जी, जे सी शिवांशु जी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments