Recent Tube

header ads

सरकार की गलत नीतियों की वजह से डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि हो रही है: सौरभ शुक्ला।Don News Express


जौनपुर दिनांक 1 जुलाई 2020  को केंद्र सरकार के गलत नीतियों  की वजह से कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है  डीजल पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि को वापस लेने के संबंध में शहर कांग्रेस कमेटी जौनपुर के द्वारा शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उप जिलाधिकारी महोदय सदर  कार्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया गया
सौरभ शुक्ला  ने बताया कि  देश व प्रदेश की जनता कोरोना महामारी का दंश झेल रही है देश की आर्थिक गतिविधियां ठप पडी  है लोगों के काम धंधे ठप है युवा बेरोजगार बैठे हैं किसान आत्महत्या कर रहा है रोजमर्रा जनता पर मंहगाई की मार पड़ रही है जब देश संकट से जूझ रहा है तब केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल का दाम बढाकर जनता के सीधे जेब डांका डालने का काम किया है  सरकार की गलत नीतियों की वजह से लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि हो रही है भाजपा  सरकार तत्काल प्रभाव से डीजल और पेट्रोल के दाम को कम करें जिससे किसानों और आम जनमानस को राहत मिल सके मोदी सरकार के गलत नीतियों की वजह से देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही भाजपा सरकार द्वारा विकास के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा है कि इन्होंने डीजल पेट्रोल के बराबर कर दी देश की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है और पेट्रोल डीजल का दाम बढ़ जाने से गरीब की थाली की रोटी छिन जाती है क्योंकि ट्रांसपोर्ट व्यवस्था भी प्रभावित होती है लेकिन महामारी में और आम जनमानस गरीब आदमी जूझ रहा है उस पर डीजल पेट्रोल के बढ़े हुए दामों का मुल्य बढाकर उन्होंने जनता को ऐसा धोखा दिया है यह सोचने योग्य है हम कांग्रेस का विरोध करते हैं और सरकार से हमारा आग्रह है कि बड़े हुए पेट्रोल डीजल के दाम को वापस ले जिससे आम जनमानस को राहत मिले।  इस अवसर पर राकेेेश सिंंह डब्बू,डॉ चित्रलेखा सिंह (जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस ), डॉ राकेश उपाध्याय ,सुरेंद्र वीर विक्रम बहादुर  सिंह,विशाल सिंह हुकुम , गौरव सिंह सनी, राजन तिवारी एडवोकेट, आबिश इमाम सनी, मनोज मिश्रा,  संदीप सोनकर ,नागेश द्विवेदी बंटी, राज कुमार निषाद अशरफ अली,  इश्तियाक अहमद , मोहम्मद अशरफ  आदि मौजूद रहे हैं

Post a Comment

0 Comments