Recent Tube

header ads

मालगाडी की एक बोगी पटरी से उतरी ,रेल कर्मियों में हड़कंप।Don News Express



मालगाडी की एक बोगी पटरी से उतरी ,रेल कर्मियों में हड़कम्प

मीरगंज(जौनपुर)12जुलाई

            जंघई नीभापुर रेलवे स्टेशन के बीच फाटक 59 सी के पास पौने 6 बजे शाम एक डीएमटी मालगाडी बेपटरी हो गयी। जिससे वाराणसी प्रतापगढ रुट बाधित हो गया ।अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुच गये है।
मुगराबादशाहपुर से ट्रैक पर गिट्टी गिराने नाली डीएमटी मालगाडी आगे चली थी कि  वह जैसे ही नीभापुर के आगे जंघई की तरफ बढी तभी 59 सी रेलवे फाटक के पास पीछे से गार्ड के आगे की तीसरी बोगी पटरी से उतर गयी।जिसकी जानकारी होते ही रेलकर्मियों में हड़कम्प मच गया। रुट बाधित होने से आवागमन बाधित हो गया । आनन फानन में गार्ड और ड्राइवर ने इसकी सूचना जंघई स्टेशन अधीक्षक को दिया। सूचना मिलने पर पीडब्लुआई जीसी मिश्रा आरपीएफ इन्सपेक्टर हुकुम सिह एसएनटी के एसएससी विजय सिह मुगराबादशाहपुर के एसएस राकेश सिह मौके पर पहुच गये  हैं और बेपटरी हुई बोगी को रेल ट्रैक पर लाने के लिए प्रयास रत हैं।
       इस संबंध में आर पी एफ इंस्पेक्टर हुकुमसिंह ने बताया कि फैजाबाद से क्रेन मंगाया गया है।लगभग 10 से 15 घण्टे रूट ठीक होने में लग जायेगा।

मीरगंज(जौनपुर)

मीरगंज(जौनपुर)12जुलाई

            जंघई नीभापुर रेलवे स्टेशन के बीच फाटक 59 सी के पास पौने 6 बजे शाम एक डीएमटी मालगाडी बेपटरी हो गयी। जिससे वाराणसी प्रतापगढ रुट बाधित हो गया ।अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुच गये है।
मुगराबादशाहपुर से ट्रैक पर गिट्टी गिराने नाली डीएमटी मालगाडी आगे चली थी कि  वह जैसे ही नीभापुर के आगे जंघई की तरफ बढी तभी 59 सी रेलवे फाटक के पास पीछे से गार्ड के आगे की तीसरी बोगी पटरी से उतर गयी।जिसकी जानकारी होते ही रेलकर्मियों में हड़कम्प मच गया। रुट बाधित होने से आवागमन बाधित हो गया । आनन फानन में गार्ड और ड्राइवर ने इसकी सूचना जंघई स्टेशन अधीक्षक को दिया। सूचना मिलने पर पीडब्लुआई जीसी मिश्रा आरपीएफ इन्सपेक्टर हुकुम सिह एसएनटी के एसएससी विजय सिह मुगराबादशाहपुर के एसएस राकेश सिह मौके पर पहुच गये  हैं और बेपटरी हुई बोगी को रेल ट्रैक पर लाने के लिए प्रयास रत हैं।
       इस संबंध में आर पी एफ इंस्पेक्टर हुकुमसिंह ने बताया कि फैजाबाद से क्रेन मंगाया गया है।लगभग 10 से 15 घण्टे रूट ठीक होने में लग जायेगा।

मीरगंज(जौनपुर)

Post a Comment

0 Comments