बख्शा(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ारी गाँव में कटहल की डाल काटने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष के पांच महिला तीन पुरुष तथा दूसरे पक्ष से पांच लोगों को चोटें आई। उक्त गांव निवासी छोटेलाल का कटहल का पेड़ है। विपक्षी खेत में छांव होने के कारण उक्त कटहल की डाल काट रहे थे। तभी छोटेलाल व परिवार वाले पेड़ की डाल काटने से मना किया तो वाद-विवाद पश्चात मारपीट शुरू हो गई। जमकर चले लाठी डंडे में प्रथम पक्ष से छोटेलाल, अजोरा देवी, रागिनी, रंजना, कमला देवी, चन्दा, अरुण यादव जबकि दूसरे पक्ष से राकेश, चंद्रेश, आयुष, नीलेश, एवं रमाकान्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में छोटेलाल, अजोरा एवं रागिनी को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।
0 Comments