Recent Tube

header ads

सेंधमारी कर नकदी सहित डेढ़ लाख के गहने चोरी।Don News Express


सेंधमारी कर नकदी सहित डेढ़ लाख के गहने चोरी

खुटहन (जौनपुर) 12 जुलाई 
सौरइया गांव में शनिवार की रात एक घर के पीछे की दीवार मे नकब लगाकर भीतर घुसे चोर कमरे में रखी अटैची उठा ले गए। आरोप है कि उसमें नौ हजार नकदी के अलावा लगभग एक लाख चालीस हजार कीमत के सोने और चाँदी के गहने रखे हुए थे। जिसे चोर उठा ले गये। टूटी फूटी हालत में अटैची गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास बरामद की गई। मौके पर पहुँची पुलिस आवश्यक छानबीन कर वापस लौट गयी। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। 

गांव निवासी विवेकानंद उपाध्याय  का परिवार शनिवार की शाम रोज की तरह खापीकर बरामदे में सो गया। रात में हुई हल्की बूदाबादी का फायदा उठा चोर घर के पीछे की दीवार में नकब लगाकर लगभग दो फिट वर्गाकार की ईंट निकाल भीतर घुस गये। अंदर कमरे में रखी अटैची उठा ले गए। बेधड़क सो रहे परिवार के लोगों को घटना की खबर तक नहीं हो सकी। सुबह जब कमरे में किसी काम से गये तो दीवार में कटा झरोखा देख सन्न रह गये। अटैची भी नदारत थी। जानकारी होते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये। इसकी सूचना पुलिस को देकर अटैची की अगल बगल तलाश की जाने लगी। जो घर से लगभग दो सौ मीटर दूर विद्यालय के पास टूटी हुई बरामद की गई। पीड़ित का आरोप है कि अटैची में रखा नौ हजार नकदी सहित सोने का झुमका, लाकेट, अंगूठी, माँगटीका तथा चाँदी का छागल चोर उठा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments