जौनपुर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंघानिया के पुत्र आदित्य सिंघानिया ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 96% अंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ साथ जिले का सम्मान बढ़ाया है सेंट पैट्रिक के छात्र आदित्य सिंघानिया ने इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है गौरतलब है कि सुरेंद्र सिंघानिया भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए आज जिला उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं और जिले में एक प्रतिष्ठित फर्म के मालिक भी हैं उनके बेटे की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है Aditya singhania s/o surendra kumar singhania
Cbse board class 12
St Patrick's
English 87
Computer 98
Maths 99
Physics 98
Chemistry 96
95.6%
0 Comments