जौनपुर ज़िले तैनात रह चुके थानाध्यक्ष निशात ज़मा खान के पुत्र अर्श जमा खान ने 91% अंक प्राप्त कर अपने परिवार ज़िले का नाम रोशन किया।सेंट पैट्रिक स्कूल के 12वी के छात्र अर्श के पिता मूलतः बिहार के रहने वाले है और जौनपुर के बलुवाघाट मोहल्ले में रहते है ।2 वर्ष पूर्व वे आज़मगढ़ ज़िले में तैनात है ।यहाँ व कई थानों में तैनात रह चुके।अर्श ने इसे अपने माता पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद बताया है और आगे चल कर वो IAS बनने का सपना पूरा करना चाहता है।
0 Comments