Recent Tube

header ads

न्याय न मिलने से परेशान मां बेटी ने लखनऊ में लोक भवन गेट नम्बर 3 के सामने किया आत्मदाह का प्रयास।Don News Express

*लखनऊ* 

न्याय न मिलने से परेशान मां बेटी ने लखनऊ में लोक भवन गेट नम्बर 3 के सामने किया आत्मदाह का प्रयास
थाने से लेकर एसपी अमेठी और आईजी रेंज अयोध्या तक लगाती रही न्याय के लिए गुहार  ।

बीते 6 जुलाई को मां बेटी ने आईजी रेंज अयोध्या कार्यालय में पहुंचकर लगाई थी न्याय की गुहार

अयोध्या मंडल के ही अमेठी जनपद की रहने वाली है पीड़ित मां बेटी।

सूचना पर पहुंची हजरतगंज पुलिस ने एक कम्बल से बुझाई आग, सिविल में कराया भर्ती, लोक भवन और विधानसभा सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी खड़े देखते रहे

 साफिया नाम की महिला ने वहां के दबंग माफिया स्थानीय निवासी व इंस्पेक्टर जामो पर लगाए गंभीर आरोप


सफिया 80 प्रतिशत से 90 प्रतिशत जली है 

बेटी गुड़िया 40 से 45 प्रतिशत जली है ।

Post a Comment

0 Comments