Recent Tube

header ads

मालगाड़ी डीरेल होने से ग्यारह घंटे से अधिक बाधित रहा वाराणसी- लखनऊ रेलमार्ग।Don News Express


मालगाड़ी डीरेल होने से ग्यारह घंटे से अधिक बाधित रहा वाराणसी- लखनऊ रेलमार्ग

मीरगंज(जौनपुर)13 जुलाई 

         स्थानीय क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित जंघई निभापुर के पास रविवार की देर शाम अचानक मालगाड़ी डीरेल हो जाने से वाराणसी लखनऊ वाया जंघई रेल मार्ग 11 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। जिससे रेलवे प्रशासन में अफरा-तफरा का माहौल मचा रहा। फैजाबाद से ए आर टी क्रेन मंगवाकर रेल के डिब्बों को रूट से हटाया गया जिसके बाद रेल मार्ग चालू हो सका। तब जाकर रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
रविवार की देर शाम मुगराबादशाहपुर से ट्रैक पर गिट्टी गिराने वाली डीएमटी मालगाडी जैसे ही रफ्तार बढ़ाकर नीभापुर के आगे जंघई की तरफ बढी की तभी अचानक 59 सी रेलवे फाटक के पास पीछे से गार्ड के आगे की तीसरी बोगी पटरी से उतर गयी थी। जिससे रेल रुट बाधित बाधित हो गया। आनन फानन में गार्ड और ड्राइवर ने इसकी सूचना जंघई स्टेशन अधीक्षक वी के सिंह को दिया। सूचना मिलते ही हरकत में आये रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए किन्तु अंधेरा होने की वजह से तुरंत राहत दे पाना अधिकारियों के लिए आसान नहीं हुआ। अधिकारियों ने फैजाबाद से बड़ी क्रेन मंगवाया। स्पेशल टीम की मदद से रेलमार्ग सुगम कराने का काम किया गया। जिससे 11 घंटे से अधिक कड़ी मशक्कत के बाद रेल मार्ग चालू हो पाया।

   रेल ट्रैक को दुरुस्त कर दिया गया है। ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही हैं। हालांकि अभी घटनास्थल के पास गति धीमा कर ट्रेनों को पास कराया जा रहा हैं।

      

Post a Comment

0 Comments