सिंगरामऊ-
थाना क्षेत्र के साढ़ापुर गांव में ट्रैक्टर पलट जाने से एक युवक की मौत हो गयी।बताते चले कि थाना क्षेत्र के उक्त गाँव निवासी संजय तिवारी 30 की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। ट्रैक्टर मालिक संजय तिवारी उसी गांव में धान की रोपाई के लिए खेत की जुताई कर रहे थे। जिससे खेत में ट्रैक्टर पलटने से वह बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही स्वजनों व ग्रामीणों ने उसे आनन फानन में उठाकर पीएससी सिंगरामऊ ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें डाक्टरों ने बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए रेफर कर दिया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की सूचना घर पहुचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
0 Comments