जिला कारागार जौनपुर में छठे विश्व योग दिवस पर सप्ताहिक योग का शुभारंभ.Don News Express कोरोना वायरस से बचाव के लिए चल रहे योग प्रशिक्षण शिविर में कैदियों ने प्रति रोधक क्षमता के बड़ा ने के लिए व लाकडाउन मे बन्दियों की मूलाकात नहींको होने के कारण ओर कोर्ट में सुनवाई नहीं हो ने के कारण तनाव व अवसाद को दुर करने योगाभ्यास बहुत ही सहायक रहा! डा. ध्रुवराज योगी जौनपुर ! भारत सरकार के आयुष मत्रालय द्धारा इस वर्ष विश्व योग दिवस पर #yoga in home, yoga with family मनाने का निर्णय लिया है! इसलिए 2गज दुरी का ध्यान रखते हुए योग दिवस मनाना है! इसीक्रम में विश्व योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास का शुभारंभ किया गया है! निरुद्ध वन्दियो को छोटे- छोटे समुह में बाटकर योगाभ्यास कराया जा रहा है! जेलर/प्रभारी अधीक्षक श्री राजकुमार जी ने कहा कि जीवन जीने की कला का नाम है योग! योग के माध्यम से शारीरिक, मानसिक रोगो का निदान होता है! उप जेलर श्री सुनील दत्त मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए! योग प्रशिक्षण का कार्य शिक्षाध्यापक डा. ध्रुवराज योगी ने किया!
0 Comments