Recent Tube

header ads

जौनपुर बीएसए ऑफिस में तैनात आनंद सिंह बर्खास्त, एसटीएफ ने कल किया था गिरफ्तार।Don News Express

जौनपुर। फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षक की नौकरी दिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया बीएसए का संविदा कर्मचारी आनंद सिंह को आज बरखास्त कर दिया तथा उनकी पत्नी जिला समन्वयक बालिका शिक्षा शोभा तिवारी से सारा चार्ज छिन लिया गया। उधर बीएसए ने आनंद सिंह के कक्ष में अपना ताला जड़ दिया है। प्रशासन के कठोर कदम से शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
मालूम हो कि प्रदेश में 25 जिले में अनामिका शुक्ला के नाम पर फर्जी शिक्षिकाओ का नियुक्ति होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। प्रदेश सरकार ने इस गिरोह के भण्डाफोड़ करने का जिम्मा यूपी एसटीएफ को सौपा है। जांच पड़ताल के बाद सोमवार को एसटीएफ ने जौनपुर बीएसए कार्यालय में तैनात संविदा कर्मचारी आनंद सिंह,फरूखाबाद के सहायक अध्यापक पुष्पेन्द्र सिंह और हरदोई जनपद के बीएसए आफिस के बाबू रामनाथ को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। यह सनसनीखेज मामला समाने आने के बाद डीएम ने बीएसए को जांच करने के आदेश दिया। जांच पड़ताल के बाद बीएसए ने आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के सामने अपनी रिर्पोट प्रस्तुत किया जिसमें दोषी मिलने पर संविदा कर्मी आनंद सिंह को बरखास्त कर दिया तथा उनकी पत्नी जिला समन्वयक बालिका शिक्षा शोभा तिवारी से सारा चार्ज छिन कर जिला समन्वयक समिति शिक्षा मंजू पासवान को सौप दिया गया। 

Post a Comment

0 Comments