Recent Tube

header ads

जौनपुर: दीवानी अधिवक्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति की फोटो व झण्डे को जला कर किया विरोध प्रदर्शन।Don News Express

जौनपुर- सीमा पर हुई गोलीबारी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को लेकर अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति की फोटो तथा वहां के झंडे की प्रतीकात्मक फोटो को आग के हवाले किया तथा चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।अधिवक्ताओं ने कहा कि देशवासियों को चाहिए कि चीनी उत्पाद का बहिष्कार कर उसे व्यापारिक रूप से कमजोर करें। भारत के प्रधानमंत्री से आह्वान किया कि चीन के इस कायराना हरकत पर उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। कहा कि नेपाल व पाकिस्तान को भी सबक सिखाना जरूरी है।भारत के शांतिपूर्ण रवैया के कारण ही पड़ोसी देश आंख दिखा रहे हैं।भारत को सर्जिकल स्ट्राइक की तरह कोई ठोस कदम उठाकर बदला लेना चाहिए। अधिवक्ताओं ने शहीद हुए सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर अधिवक्ता सुरेंद्र दत्त पाठक, प्रेमनाथ पाठक,सुरेंद्र मिश्र ,हिमांशु श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, रीता सरोज,पूजा भारती,पुनीत शुक्ला,अभिनव मिश्र,प्रेमनाथ पाठक,अरविंद राय,ज्ञानेंद्र दुबे रूद्र प्रकाश यादव,राम भुवन मिश्रा आदि अधिवक्ता मौजूद थे।
आबिश इमाम "सनी" ज़िला क्राइम रिपोर्टर) Mobile 9125929558

(अजादार हुसैन जिला संवाददाता जौनपुर) Mob. 7651905840

(आज़म ज़ैदी मंडल प्रभारी) Mobile 7607148319

Post a Comment

0 Comments