Recent Tube

header ads

जौनपुर:मड़ियाहूं के ददरा गांव में जमीन के विवाद में जमकर हुई मारपीट दर्जनों घायल।Don News Express

जौनपुर:मड़ियाहूं के ददरा गांव में जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट दर्जनों घायल।Don News Express
जौनपुर:मड़ियाहूँ  कोतवाली क्षेत्र के ददरा गांव में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए दोनों पक्षों से 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार ददरा गांव में यादव और पटेल के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई जिसमें पंधारी यादव 58 वर्ष, सियाराम यादव 38, दीनानाथ यादव 50 ,अरविंद यादव 28, गंगेश यादव 26 को चोटे आई जिसमें गंगेश की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया दूसरे पक्ष से अजय पटेल 27 वर्ष को गंभीर चोट आने पर इन्हें भी जिला अस्पताल रेफर किया गया है दूसरे पक्ष के शेष लोग मौके से फरार हो गए पुलिस घटना की जांच कर रही है।
(आबिश इमाम "सनी" ज़िला क्राइम रिपोर्टर)

Post a Comment

0 Comments