जौनपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण करने पश्चात 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ अजय पाल शर्मा मीडिया से अपने पहली मुलाकात में कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप जनपद में पुलिस प्रमुख का दायित्व निभाते हुए कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कराया जायेगा। इसके साथ ही उनकी प्राथमिकता में होगा कि अपराध और अपराधियों से सख्ती के साथ निपटते हुए शान्ति व्यवस्था कायम रखी जायेगी।
श्री शर्मा ने कहा शासन की मंशा के अनुरुप अपराध पर जीरो टालरेंस पर काम करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखा जायेगा। शान्ति व्यवस्था और कानून व्यवस्था खराब करने वाले किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जायेगा चाहे वह कितना भी बड़ा प्रभाव शाली क्यों न हो। जनपद में किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शख्त से शख्त कार्यवाई होगी।ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने के लिए जिम्मेदार जनों से वार्ता करके उसे दुरूस्त किया जायेगा ताकि जन मानस परेशान न हो सके। इसी के साथ ही नवागत पुलिस अधीक्षक ने मीडिया जनों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि हमें अपराधिक तत्वो की सूचनायें दे गोपनीय रखते हुए कार्यवाई होगी।