जौनपुर: पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डाँ0 राकेश कुमार यादव जी के कुशल निर्देशन एवं नोडल अधिकारी डाँ0 अजय विक्रम सिंह जी व आवश्यक वस्तु वितरण प्रभारी डाँ0 सन्तोष कुमार पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में जनपद जौनपुर के मोंचियों को आवश्यक वस्तुओं के वितरण यथा आटा, चावल, दाल, चना, तेल, नमक बिस्किट व साबुन आदि से भरा हुआ छोटी गाड़ी जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह जी को भेंट किया इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा प्रारम्भ से ही विभिन्न प्रकार की सामाजिक एवं सामुदायिक सहयोग के जो भी कार्य किये जा रहे हैं वह प्रसंशनीय है ।इस हेतु आप सभी बधाई के पात्र हैं तथा आगे भी इसी तरह के कार्य करके राष्ट्रीय सेवा योजना के नाम को सार्थक करेंगे जिलाधिकारी महोदय से अनुमति प्राप्त कर जनपद के कचहरी परिसर, कचहरी चौराहा, जेसीज चौराहा, टी०डी०कालेज रोड, पालिटेक्निक चौराहा व ओलंदगंज, मछली शहर तथा बदलापुर पड़ाव,अटाला मस्जिद,मोहम्मद हसन पी०जी०कालेज, व पुरानी बाजार आदि स्थानों पर जाकर लगभग 120-125 चर्मकारों के मध्य वितरित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाँ0राम मोहन अस्थाना ने कहा कि वास्तव में आज हम सभी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहे क्योंकि आज हम लोगों ने आवश्यक वस्तुयें समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक पहुंचा दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाँ0 अवधेश कुमार मोर्या,डाँ०सुषमा मिश्रा, डाँ०उदय प्रताप सिंह, डाँ०शालिनी सिंह, डाँ0 राज श्री सिंह, डाँ0पूनम सिंह,डाँ०सिध्दार्थ सिंह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सत्यम सुन्दरम मौर्य, सुमित सिंह व मोहम्मद शेख आदि उपस्थित रहे।
0 Comments