उत्तराखंड एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रभारी इकबाल खान मधु ने कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बजट में सभी वर्गों को सहूलियत दी गई है तो वहीं मध्यवर्गीय कर्मचारियों व व्यापारियों को सात लाख रूपये तक टैक्स के दायरे में छूट देकर सरकार ने सभी के दिलों को खुश कर दिया। इस बजट से किसानों की आय बढ़ेगी तो वहीं रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होगें। जिस तरह से आज विश्व में अर्थ व्यवस्था चल रही है उसमें भारत अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में कामयाब रहा है यही वजह थी कि कोरोना काल में कई देशों की अर्थव्यवस्था खराब हो गई थी वहीं भारत मजबूती के साथ खड़ा दिखा। ये बजट किसान, नौजवान, उद्योग, अल्पसंख्यक व अन्य लोगों के लिए अपार संभावनाओं की ओर एक कदम बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है।