Recent Tube

header ads

भट्टीपाड़ा वासियों का घर का सपना होगा पूरा:अशोक सिंह।Don News Express

भट्टीपाड़ा वासियों का घर का सपना होगा पूरा 


मुंबई : पिछले कई वर्षों से अधर में लटका भांडुप के भट्टीपाड़ा वासियों के घर का सपना अब साकार होने वाला है। समाजसेवी और समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की पहल के बाद स्थानीय श्री शिवशंकर हाउसिंग सोसायटी  का भूमपूजन मनसे प्रमुख राज ठाकरे के हाथों  किया गया । इस दौरान लक्ष्मी डेवलपर्स के पार्टनर तथा अशोक सिंह,  निलेश गवड  और योगेश सावंत  के अलावा काफी संख्या में  लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है कि  यह इमारत  एस.    आर. ए.  प्रोजेक्ट के तहत निर्मित की जायेगी।  ज्ञात हो कि लक्ष्मी हाइट्स नामक इस इमारत का निर्माण लक्ष्मी डेवलपर्स द्वारा किया  जा रहा है। इस  अवसर पर  समाजसेवी अशोक सिंह ने कहा कि लक्ष्मी हाइट्स बन जाने से यहां के लोगों को काफी सुविधाएं मिल जाएगी । उन्होंने  कहा कि कई अड़चनों के कारण इसका काम रुका हुआ था।लोग इमारत के निर्माण का इंतजार काफी समय से कर रहे थे, लेकिन यह  शुभ दिन रविवार को आया , जब इसका भूमिपूजन  किया  गया। यहां दो कॉम्प्लेक्स बनने वाले हैं।  करीब चार वर्ष में यह इमारत बनाकर तैयार हो जाएगी। इस भूमिपूजन के अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments